क्रिकेट मैच के लिये चार स्थानों पर रहेंगे पार्किंग
इन्दौर । इन्दौर में सात जनवरी को होने वाले भारत श्रीलंका के मध्य टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच के दिन वाहनों की पार्किंग के लिये स्थान निर्धारित किये गये है। इसके लिये एसजीएसटीआईएस मैदान, बाल विनय मंदिर परिसर, स्वामी विवेकानंद स्कूल पलासिया, पंचम की फेल मैदान में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। लेटर्न चौराहा और सावरकर प्रतिमा पर बेरिकैड लगे होंगे और जिनके पास टिकट या पास होंगे, उन्हें ही स्टेडियम की तरफ जाने की इंट्री मिलेगी।
:: यह रहेगी पार्किंग व्यवस्था ::
– भंडारी मिल, राजकुमार मिल, रेलवे स्टेशन की तरफ से आने वाले दर्शक बाल विनय मंदिर व एसजीआईटीएस कॉलेज में वाहन खड़े कर सकेंगे।
– अटल द्वार, पलासिया, इंडस्ट्री हाउस, एबी रोड की तरफ आने वाले दर्शक पंचम की फेल स्थित पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे।
– अभय प्रशाल और स्वामी विवेकानंद ग्राउंड पर सरकारी वाहन खड़े रहेंगे।
– लेटर्न चौराहा से जंजीरवाला की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को एमजी रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।
– जंजीरवाला से लेटर्न चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन अन्य वैकल्पिक रूटों का उपयोग कर सकते हैं।
– रेसकोर्स रोड पर सिर्फ पासधारक वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा। अन्य वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे।
