खामी के कारण प्रतियोगिता ‘टैंक बायथलान’ से बाहर

अपने सैन्य तैयारियों और असलहों पर नाज करने वाली भारतीय सेना को उस वक् निराश होना पड़ा जब देश के मुख्य लड़ाकू टैंक टी 90 एस (T-90S tank) को तकनीकी खामी के कारण अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता से हटना पड़ा. दरअसल भारतीय सेना की ये टैंक रूस में चल रही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताटैंक बायथलान’ (tank biathlon 2017) में हिस्सा लेने गई थी. युद्ध टैंक की इंटरनेशनल प्रतियोगिता में चीन सहित 19 देशों ने भाग लिया.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि भारतीय टीम इसके दो टी 90 टैंकों में गड़बड़ी आने के बाद अगले चरण में नहीं पहुंच पाई. यह प्रतियोगिता अलाबिनो रेंजेस में 29 जुलाई को शुरू हुई थी. रूस में बने टी-90एस टैंकों को लेकर यही माना जाता था कि ये काफी मजबूत और सक्षम है. इस प्रतियोगिता में रूस, चीन, बेलारूस और कजाखस्तान के युद्धक वाहन फाइनल में पहुंच गए.

 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि 2001 से अबतक भारत 8525 करोड़ रुपये में 657 टी-90एस 'भीष्म' टैंकों का रूस से आयात कर चुका है. इसके बाद इन टैंकों को भारत में ही बनाया जा रहा है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, ये टैंक इंजन में गड़बड़ी के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गए. इन टैंकों ने शुरुआती राउंड में शानदार प्रदर्शन किया था.

Leave a Reply