खेत में मिली दो किशोरों की लाश
गोरखपुर । जिले के कैंपियरगंज क्षेत्र के गौरीपुर गांव के बाहर खेत में रखे पुआल पर शुक्रवार की सुबह इंद्रेश और विशाल नामक दो किशोरों की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। एक किशोर की जेब में टूटी फूटी भाषा में सुसाइड नोट मिला है जबकि शव से थोड़ी दूर पर चूहे मारने वाली दवा की खाली पुड़िया भी मिली। कुछ दूरी पर उन्होंने उल्टी भी की है। यह सब देखकर फिलहाल आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि दोनों को एक साथ जहर खिलाने के बाद सबूत पैदा करने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात कही जा रही है।
जानकारी के मुताबिक गौरीपुर गांव निवासी संतोष साहनी का 15 साल का बेटा इंद्रेश नौवीं में पढ़ता है। उसकी गांव के ही विनोद साहनी के 14 साल के बेटा विशाल साहनी से दोस्ती थी। शुक्रवार की सुबह करीब नौ बजे गांव के बाहर खेत में रखे पुआल में शव देखकर उधर निकलने लोगों ने ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे इंद्रेश के परिवारीजन शव उठा ले गए। वहीं विशाल का शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। इस बीच गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू की। पता चला कि दोनों गुरुवार की शाम को घर से निकले थे। इंद्रेश के घरवालों ने रात में काफी खोजबीन भी की थी जबकि विशाल के घरवालों को लगा कि वह अपने नाना के पास रुक गया है। घर से आठ सौ मीटर की दूरी पर विशाल का ननिहाल है। इंद्रेश की जेब से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है, उसमें उसने खुदकुशी की बात लिखी है और यह भी लिखा है कि उसके माता-पिता इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस ने इस आत्महत्या मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है हालांकि आत्महत्या की वजह भी अभी सामने नहीं आ रही है।