खेल सामान निर्माता कंपनी स्पार्टन ने सचिन से माफी मांगी

मुम्बई । महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और खेल सामान बनाने वाली कंपनी स्पार्टन के बीच ऑस्ट्रेलिया की फेडरल कोर्ट में जारी कानूनी विवाद समाप्त हो गया है। कंपनी स्पार्टन ने करार के नियमों का उल्लंघन करने के लिए सचिन से माफी मांग ली है। इसी के साथ यह विवाद समाप्त हो गया। सचिन ने साल 2016 में स्पार्टन के साथ करार किया था। इसके बादइ सचिन ने कंपनी पर आरोप लगाया था कि उसने करार में मौजूद नियमों का पालन नहीं किया और उन्हें तय की गयी रॉयल्टी और एंडोर्समेंट फीस भी नहीं दी। इसके बाद जब यह करार रद्द हो गया तब भी कंपनी उनके नाम का इस्तेमाल करती रही। 
सचिन ने अपने दावे में स्पार्टन कंपनी और उसके निर्देशक कुणाल शर्मा तथा लेस गलाब्रेथ पर अनुबंध तोड़ने, गलत व्यवहार, आज्ञापत्र को खत्म करने के साथ ही तेंडुलकर का ट्रेड मार्क, जिसमें सचिन अपना पसंदीदा स्क्वेयरकट खेलते नजर आ रहे को रद्द करने की बात कही थी।
अब स्पार्टन की कुछ कंपनियों ने अपने ऊपर लगे आरोपों को स्वीकार कर लिया है और अदालत के आदेश को मानने की बात कही है, जिसमें सचिन का नाम, फोटो और सचिन का नाम लिए गलत एंडोर्समेंट न करना शामिल है। स्पार्टन ने साथ ही सचिन के फोटो वाले पंजीकृत ट्रेडमार्क को भी रद्द कर दिया गया है। लेस ने कंपनी की तरफ से कहा, 'स्पार्टन सचिन से उनके प्रायोजन करार के उल्लंघन को लेकर माफी मांगती है और सचिन का इस मामले के निपटने तक धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद देती है। 
 

Leave a Reply