गर्मी से हाल बेहाल- शाम को आई आंधी
ग्वालियर । चैत्र माह के आखरी दिनों में अब गर्मी के तेवर रोजना तीखे होते जा रहे है।राजस्थान की ओर से आने वाली गर्म हवाओं के कारण दोपहर के समय लोगों को हाल बेहाल हो रहा है। सुबह दिन चढने के साथ ही सूर्य देव अपना तेज दिखाने लगते है। और शाम को सूर्यअस्त के बाद भी पंखे गर्म हवा दे रहे है। सोमवार को पूरे दिन धरती और आसमान खूब तपे।शाम के समय अचानक मौसम का मिजाज बदला और धूल भरी तेज आंधी आने से गर्मी से कुछ राहत मिली।वही बूंदाबांदी होने की संभावना है। मौसम का बदलता मिजाज देखकर उन लोगों की चिता बढ गई है जिनके यहां शादी विवाह जैसे आयोजन है।दिन के समय अधिकतम तापमान ४२ डिग्री के आसपास आ गया है। दिन के साथ अब रात के समय भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। दोपहर के समय चलने वाली गर्म हवाओं से शरीर झुलसने लगा है।लोगो को कहना है कि जब चैत्र माह में गर्मी का यह हाल है तो जेठ बैसाख में क्या होगा।