गहलोत को दृष्ट राष्ट्र बताने वाले नेता को कांग्रेस ने बनाया स्टार प्रचार

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दृष्ट राष्ट्र बताने वाले कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी को पार्टी ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारक बनाया है. रामेश्वर डूडी ने गहलोत पर अपने बेटे के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. ऐसे में अब सवाल उठता है कि रामेश्वर डूडी अगर चुनाव प्रचार करने गए तो गहलोत सरकार के कामकाज को लेकर जनता को क्या बताएंगे.
कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी एक दिन पहले ही सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन भरने गए थे. डूडी का नामांकन खारिज हो गया तो वैभव के खिलाफ जोधपुर के ही एक छात्र नेता रहे क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी को उम्मीदवार बना दिया.

रामेश्वर डूडी ने गहलोत पर लगाए थे ये आरोप

इसके बाद रामेश्वर डूडी ने सीएम अशोक गहलोत पर आरोपों की झड़ी लगा दी. डूडी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ मिलकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार का दुरुपयोग कर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर अपने बेटे को काबिज करवाना चाहते हैं.

रामेश्वर डूडी ने कहा कि सरकार के तानाशाही रवैए का विरोध करूंगा. इस घटना के एक दिन बाद ही राजस्थान में दो विधानसभा सीटों मंडावा और खींवसर पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में रामेश्वर डूडी का भी नाम है.
सचिन पायलट का समर्थन मिलने की चर्चा

माना जा रहा है कि रामेश्वर डूडी का कहीं ना कहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का समर्थन है, मगर कांग्रेस पार्टी में भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ खुल्लम-खुल्ला बोलने वाले डूडी को कांग्रेस प्रचार के लिए ले जाती है तो फिर वह सरकार के बारे में क्या बोलेंगे.
 

Leave a Reply