गहलोत सरकार राज्य कर्मचारियों को आज दे सकती है Diwali का तोहफा

जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार सोमवार को प्रदेश के राज्य कर्मचारियों (Rajasthan State Employees) को दिवाली गिफ्ट (Diwali Gifts) यानी डीए (Dearness Allowance) की घोषणा कर सकती है. इस घोषणा का सीधा लाभ 8 लाख कर्मचारियों (Employees) और 4 लाख पेंशनर्स (Pensioners) को होगा. यह घोषणा गहलोत कैबिनेट (Ashok Gehlot Cabinet) की करीब 4 महीने बाद सोमवार को होने जा रही बैठक के बाद की जा सकती है. दरअसल, वित्त विभाग दिवाली से पहले डीए के तोहफे की तैयार कर चुका है और अब सीएम गहलोत की हरी झंडी का इंतजार है. मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) में दोपहर 12:30 बजे प्रस्तावित कैबिनेट बैठक के बाद शाम तक दिवाली (Diwali 2019) से पहले डीए दिए जाने के संबंध में आदेश जारी हो सकते हैं.
4 महीने बाद हो रही है कैबिनेट की बैठक
गहलोत कैबिनेट की बैठक करीब 4 महीने बाद सोमवार को होने जा रही है. इससे पहले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के बाद 26 जून को बैठक हुई थी. इस लिहाज से इस बैठक में कई अहम मसलों पर सरकार की घोषणा हो सकती है.
कैबिनेट में इन बड़े फैसलों का इंतजार

बैठक में स्थानीय निकाय चुनाव (Local body elections) और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों (Important issues) पर चर्चा (Discussion) के बाद फैसलों पर मुख्यमंत्री की मुहर लगने वाली है.राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए के साथ स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर भी सरकार बड़ा फैसला ले सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कैबिनेट की बैठक में गहलोत सरकार स्थानीय निकाय प्रमुख के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराने को भी मंजूरी दे सकती है. 
यूडीएच मंत्री करेंगे मंत्रियों से चर्चा
कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री के निकाय प्रमुख के चुनाव पर फैसले से पहले यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल मंत्रियों से इस विषय पर चर्चा करेंगे. मंत्रियों की फीडबैक के बाद धारीवाल कैबिनेट में इसे लेकर प्रस्ताव पेश करेंगे. इस वर्ष के अंत में स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं और उसके बाद आगामी वर्ष की शुरुआत में पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं.

Leave a Reply