गांधी जयंती पर विशेष सत्र में बोले योगी, सदन में न आकर विपक्ष ने बापू का अपमान किया
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्रदेश द्वारा बुलाया गया विशेष सत्र शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष सत्र की शुरूआत करते हुए विपक्ष पर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष दुर्योधन की भूमिका में है। विपक्ष ने बापू का अपमान किया है।
सीएम ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक करीब दो करोड़ 75 लाख परिवारों को शौचालय उपलब्ध कराया गया है। इसमें से दो करोड़ 61 लाख शौचालय सपा सरकार के बाद हमारी सरकार में बनवाए गए। इसके लिए मैं सभी यूपी वासियों को बधाई देता हूं। सीएम ने कहा कि शौचालय ने स्वच्छता के साथ रोजगार को बढ़ाने में भी मदद की है और यूपी में विकास ही हमारा लक्ष्य है।
सीएम ने कहा कि इंसेफलाइटिस को दूर करने के लिए भी हमारी सरकार ने कारगर योजना बनाई है। साथ ही गरीबी उन्मूलन व भुखमरी समाप्त करना भी हमारा लक्ष्य है। सीएम ने कहा कि हम विशेष सत्र में विकास पर मंथन कर रहे है तो विपक्ष को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने ये कहकर सदन से किनारा कर लिया कि सरकार केवल रिकॉर्ड बनाने के लिए विशेष सत्र का आयोजन कर रही है।