गीतकार नीरज के साथ ठगी, 5 लाख की कहकर थमाए 1.5 लाख

मशहूर कवि और गीतकार गोपालदास नीरज के साथ एक बीमा कंपनी ने ठगी की है. कंपनी ने 5 लाख रुपये देने का वादा करते हुए उन्हें 1.5 लाख रुपये थमा दिए.

कवि गोपालदास नीरज ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी निगाह एक बीमा कंपनी के विज्ञापन पर पड़ी. उस विज्ञापन में उनका लिखा गीत बज रहा था. गीता आज कल और कल फिल्म का ‘आप यहां आए किसलिए’ था. उन्होंने इस संबंध में तुरंत बीमा कंपनी से संपर्क किया.

मामला कोर्ट तक भी पहुंच गया. लेकिन कंपनी ने आउट ऑफ कोर्ट समझौता करते हुए उन्हें पांच लाख रुपये देने की बात कही. जिसके बाद उन्हें सिर्फ 1.5 लाख रुपये का ही चेक दिया गया. जिसकी वजह जानने के लिए उन्होंने कंपनी को फोन किया तो बताया गया कि गीत के संबंध में 2.5 लाख रुपये फिल्म के प्रोड्यूसर को दिए गए हैं और एक लाख रुपये टैक्स और दूसरी चीजों में खर्च हो गया.

गोपालदास नीरज का आरोप है कि कंपनी ने समझौते के वक्त ऐसा कुछ नहीं बताया था. अब रुपये देने के नाम पर कंपनी धोखाधड़ी कर रही है.

Leave a Reply