गुजरात में तेज आंधी और बारिश, सात लोगों की मौत
अहमदाबाद | शहर समेत राज्य में कई जगह तेज आंधी के साथ बेमौसमी बारिश हुई है| जिसमें सात लोगों की मौत के साथ ही आम और सब्जियों की फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है| राज्य के कई मार्केट यार्ड में खुले रखा अनाज भी भिग गया है| सोमवार को धूलभरी आंधी चली, जिसका असर भी रहा| आसमान में बादलों का जमावडा रहा और देर शाम कई जगर तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने लगे| तेज आंधी के साथ बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश हुई| जिसमें मोरबी के जिले के तीथवा गांव में बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई| वहीं अहमदाबाद के विरमगाम के निकट बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई| राजकोट के पडधरी में पेड़ गिरने से एक वृद्धा की मौत हो गई| मेहसाणा जिले के मालोसणा गांव में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई| बेमौसमी बारिश और ओले की वजह से राज्यभर में कुल सात लोगों की मौत हुई है| तेज आंधी से राज्य में कई जगह होर्डिंग, पेड़ और कच्चे मकानों की छतें हवा हो गईं| अहमदाबाद में आज दोपहर के बाद मौसम का मिजाज अचानक बदला और देखते ही देखते तेज आंधी चलने लगी| कुछ देर बाद अहमदाबाद के सेटेलाइट, वेजलपुर, वस्त्रापुर, पालडी, वासणा, जोधपुर, मणीनगर, प्रहलादनगर, एसजी हाईवे इत्यादि में बारिश शुरू हो गई| अहमदाबाद समेत सौराष्ट्र और उत्तर व मध्य गुजरात में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है| भीषण गर्मी के बीच तेज आंधी के साथ बारिश होने से फिलहाल मौसम ठंडा हो गया और गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली है| मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में कल भी ऐसा ही माहौल रहने की संभावना है| भीषण गर्मी में राज्य के 11 जिलों की 38 तहसीलों में वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के असर मौसम का मिजाज बदला है और तेज आंधी के साथ बारिश व ओले गिरे हैं| मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के दौरान ऐसा ही वातावरण रहन की संभावना व्यक्त की है| मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए सोमवार को ही मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई थी|