गुजरात विधानसभा चुनाव: अमित शाह ने जेटली को बनया इंचार्ज, राहुल की टीम भी तैयार

नई दिल्ली . गुजरात चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने कमर कस ली है। दोनों पार्टियों की तरफ से गुरुवार को इस संबंध में अहम घोषणाएं की गईं। बीजेपी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली को राज्य का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है, जबकि कांग्रेस ने 2014 लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वडोदरा सीट से चुनाव लड़ने वाले अपने दिग्गज नेता मधुसूदन मिस्त्री को चुनाव घोषणापत्र समिति का चेयरपर्सन बनाया है।

बीजेपी की रणनीति

बीजेपी इस चुनाव को किस गंभीरता से ले रही है, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि पार्टी ने अपने दिग्गज नेता अरुण जेटली को इस राज्य का चुनाव प्रभारी बनाया है। उनके साथ चार केंद्रीय मंत्रियों की टीम भी बनाई गई है, जो सह प्रभारी के रूप में कार्य करेगी। अमित शाह ने गुजरात के लिए पांच केंद्रीय मंत्रियों को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपकर एक तरह से संकेत दे दिया है कि विधानसभा चुनावों को पार्टी बेहद गंभीरता से ले रही है और वह इस जीत के लिए किसी तरह की भी कसर नहीं रहने देगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह दोनों ही गुजरात से आते हैं। ऐसे में इस बार वे राज्य में अपनी मजबूत स्थिति के बावजूद किसी तरह की ढिलाई बरतने के मूड में नहीं हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार गुजरात विधानसभा के चुनाव होने जा रहे हैं इसलिए शाह चाहते हैं कि इस बार यह संदेश जाना चाहिए कि मोदी के पीएम बनने के बाद गुजरात उनके साथ और अधिक जुड़ गया है। ऐसे में पार्टी चाहेगी कि पिछली बार के मुकाबले कहीं अधिक सीटें बीजेपी की झोली में आएं। पार्टी ने इसी वजह से जेटली के साथ जो चार सहप्रभारी बनाए हैं, वे भी चारों केंद्रीय मंत्री हैं। इनमें नरेंद्र सिंह तोमर, निर्मला सीतारमण, डॉ. जितेन्द्र सिंह और पी.पी. चौधरी शामिल हैं।

कांग्रेस का दांव

कांग्रेस ने गुजरात चुनाव की हुंकार भरते हुए मधुसूदन मिस्त्री को अहम जिम्मेदारी दी है। पार्टी ने गुरुवार को पांच चुनावी कमिटी घोषित की और 100 से अधिक पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल चुनाव प्रचार समिति का नेतृत्व करेंगे। चुनाव घोषणापत्र समिति के दो अन्य सदस्यों में दीपक बाबरिया और गौरव पांड्या हैं। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, 'उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अतिरिक्त पदाधिकारियों, कार्यकारिणी समिति के सदस्यों, 13 जिला अध्यक्षों, सिटी कांग्रेस कमिटी और 5 चुनाव समिति को मंजूरी दी है।'

 

कांग्रेस ने विजय दवे को चुनाव प्रचार समिति का संयोजक, शक्ति सिंह गोहिल को मीडिया कमिटी का अध्यक्ष, जबकि नरेश रावल को शहरी इलाकों के चुनाव समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया है। राज्य के महासचिव रहे हिमांशु पटेल को चुनाव मीडिया समिति का संयोजक बनाया गया है। कांग्रेस हाईकमान ने राज्य के लिए 10 नए उपाध्यक्षों, 14 महासचिवों, 63 सचिवों, 7 प्रवक्तों और 4 कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को भी मंजूरी दी है।

Leave a Reply