गुरुग्राम फायरिंग: पत्नी के बाद जज के बेटे ने भी तोड़ा दम, दान किए अंग

नई दिल्ली, गुरुग्राम में कुछ दिनों पहले हुई फायरिंग में घायल हुए जज के बेटे ने भी दम तोड़ दिया है. ध्रुव ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आज सवेरे अंतिम सांस ली. बीते 10 दिनों से उनका यहां इलाज चल रहा था.फायरिंग में जज की पत्नी पहले ही मर चुकी हैं.

जज के सुरक्षाकर्मी महिपाल ने 13 अक्टूबर को गुरुग्राम के भीड़भाड़ वाले इलाके में जज की पत्नी और बेटे पर गोली चलाई थी. इस हमले के बाद जज की पत्नी रितु (45) उसी दिन अस्पताल में मौत हो गई थी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी बेटे ध्रुव का इलाज चल रहा था. ध्रुव ने आज सुबह करीब चार बजे आखिरी सांस ली. जज कृष्णकांत अपने बेटे ध्रुव के अंगों को दान करने का फैसला किया है.

ब्रेन डेड किया था घोषित

जज की पत्नी की मौत की वजह ज्यादा खून बहना बताया गया था. उनके सीने पर गोलियां लगी थीं. जबकि ध्रुव को सिर में गोली मारी गई थी. डॉक्टरों ने उसे 'ब्रेन डेड' घोषित कर दिया गया था और उसे जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया था. जिसके बाद मंगलवार सुबह ध्रुव ने आखिरी सांस ली.
 

Leave a Reply