गूगल प्ले स्टोर पर वापस आ गया WhatsApp, अचानक हो गया था गायब

सैन फ्रांसिस्को: अचानक से गायब होने के बाद फेसबुक के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप (WhatsApp) शनिवार को गूगल प्ले स्टोर पर वापस आ गया है. कंपनी ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की. नए यूजर्स अब अपने एंड्रॉइड फोन्स पर गूगल ऐप स्टोर में जाकर व्हाट्सएप लिखने से इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं. दुर्भाग्य से ऐप गायब क्यों हुआ, अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है.

कुछ यूजर्स ने शुक्रवार को शिकायत की थी कि फेसबुक के स्वामित्व वाला चैट मैसेंजर एप (WhatsApp) अब प्ले स्टोर पर नहीं दिख रहा है. इसके चलते पहली बार व्हाट्सएप जॉइन करने वाले यूजर्स के लिए यह एप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं दिखाई दे रहा था.
हालांकि, यदि आपने पहले व्हाट्सएप को इनस्टॉल किया था और बाद में किसी कारण से अनस्टॉल कर दिया, तो आप 'प्रीवीयस्ली इनस्टॉल एप' सेक्शन में जाकर इसे फिर से डाउनलोड किया जा सकता था.

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि इसका मतलब यह निकलता है कि व्हाट्सएप पूरी तरह से गूगल प्ले स्टोर से गायब नहीं हुआ है और न ही गूगल ने इसे ब्लैकलिस्ट किया है.
 

Leave a Reply