गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने शैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन किये
भोपाल : गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को आंध्रप्रदेश के कुर्नूल जिले में श्री शैलम मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। डॉ. मिश्रा ने नव वर्ष 2022 में प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।
मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, जो कृष्णा नदी के तट पर पवित्र शैल पर्वत पर स्थित है। इसे दक्षिण भारत का कैलाश भी कहा जाता है। पुराणों के अनुसार मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग में शिव और पार्वती की संयुक्त रूप से दिव्य ज्योति विद्यमान है। ज्योतिर्लिंग के नाम में 'मल्लिका' देवी पार्वती के लिये और 'अर्जुन' भगवान शिव के लिये प्रयोग किया गया है।