गेहूं के साथ चना, सरसो व मसूर की सरकारी खरीदी 15 मार्च से

भोपाल । मध्य प्रदेश में सरकार पहली बार गेहूं के साथ चना, सरसों व मसूर की समर्थन मूल्य पर खरीदी करेगी। इसके लिए 1 फरवरी से पंजीयन शुरू हो जाएगा। जबकि खरीदी 15 मार्च से शुरू हो जाएगी। पिछले साल तक सरकार पहले गेहूं की खरीदी करती थी। इसके बाद अन्य फसलों की खरीदी होती थी। जबकि चने की फसल गेहूं के पहले आ जाती है लेकिन समर्थन मूल्य पर खरीद की प्रक्रिया गेहूं के बाद मई- जून में शुरू होती है। हर साल गेहूं की खरीदी मार्च में शुरू हो जाती थी, लेकिन अभी तक खरीदी की तारीख घोषित नहीं की गई है। हालांकि गेहूं के लिए पंजीयन चालू है। इसको लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि चने की फसल समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए किसान मई -जून तक इंतजार नहीं कर पाता है, क्योंकि यह फसल छोटे व असिंचित भूमि के किसान पैदा करते हैं। सरकारी खरीदी में देर होने से व्यापारी कम भाव में चना खरीद लेते हैं। इससे किसान को नुकसान होता है। सरकार ने गेहूं की खरीदी के लिए खाद्य विभाग और चना मसूर व सरसो की खरीदी के लिए मार्कफेड को नोडल एजेंसी बनाया है। सरकार ने चने का समर्थन मूल्य 5100 रुपए प्रति क्विंटल तय किया है। लेकिन व्यापारी किसान से 3800 से 4500 रुपए तक में खरीद रहे हैं। किसान को औसतन 1 हजार रुपए प्रति क्विंटल का नुकसान उठाना पड़ रहा है। लेकिन मार्च में सरकारी खरीदी की घोषणा से किसानों को फायदा होगा।
 

Leave a Reply