गौरीचक के पास बस और ऑटो में भीषण टक्‍कर, हादसे में चार लोगों की गई जान

पटना । ‎बिहार के फुलवारीशरीफ में गौरीचक के पास रविवार की सुबह बस और ऑटो में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में दो महिलाओं और दो बच्‍च‍ियों समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई और चार अन्‍य लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एनएमसीएच व पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना पाकर पु‎लिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को मुआयाना ‎किया। वहीं, इस घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने बेलदारीचक के नजदीक पटना-मसौढ़ी सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम कर दिया है, ‎जिसका गुस्सा पु‎लिस को सहना पड़ा। बताया जा रहा है ‎कि सुबह के समय शेखपुरा निवासी चंदन राम अपनी बेटी का मुंडन कराने के लिए टेंपो (ऑटो) से महादेव स्थान वीर जा रहे थे। बीच रास्‍ते में ही रांची से पटना आ रही बस ने टेंपो को जोरदार टक्‍कर मार दी। इस हादसे में हनी कुमारी (8 साल), उसकी दादी साफत देवी (60), बड़ी मां रेणु देवी (35 वर्ष) और अंकित कुमार (5 वर्ष) की मौत हो चुकी है। इस हादसे में चंदन राम, ठाकुर अनोज कुमार और बबलू घायल हैं। हालां‎कि टेंपो को कुचल कर भाग रही बस को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया है। आक्रोशित लोगों के सड़क जाम के कारण पटना-मसौढ़ी मुख्य मार्ग पर भीषण जाम लग गया।  सड़क जाम कर रहे लोगों ने कहा कि बेलदारीचक के नजदीक से दो फोरलेन सड़कें गुजर रही हैं, यहां आदसों को कम करने के लिए ओवरब्रिज बनाया जाना चाहिए। आबादी वाले इलाके में दुर्घटना को कम करने के लिए वाहनों की गति नियंत्रित करने की मांग हो रही है। गुस्‍साये लोग मृतक के स्वजन को चार लाख रुपये, घायल को दो लाख रुपये मुआवजा देन और वाहनों की रफ्तार पर लगाम कसने की मांग कर रहे हैं। 

Leave a Reply