ग्राहम स्टेन्स पर बनी फिल्‍म होगी ओटीटी पर रिलीज

मुंबई । ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी ग्राहम स्टेन्स पर बनी फिल्‍म ओटीटी पर रिलीज होगी। इस फिल्‍म में बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी, स्टीफन बाल्डविन और शारी रिग्बी जैसे हॉलीवुड कलाकारों संग नजर आएंगे। यह फिल्‍म 'द लीस्ट ऑफ द: द ग्राहम स्टेन्स स्टोरी' उस चौंकाने वाली घटना पर आधारित है जिसके तहत भारत में इस ऑस्ट्रेलियाई मिशनरी की उनके दोनों बेटों सहित हत्या कर दी जाती है। यह फिल्म पिछले साल अंग्रेजी में रिलीज हुई थी। यह बाल्डविन और रिग्बी जैसे हॉलीवुड कलाकारों के साथ शरमन की पहली फिल्म हैं जिसमें ये क्रमश: ग्राहम स्टेन्स और उनकी पत्नी ग्लैडिस के किरदार में नजर आएंगे। बता दें कि हिंदी में यह फिल्म 'ग्राहम स्टेन्स, एक अनकही सच्चाई : द लीस्ट ऑफ दिस' के नाम से रिलीज होगी। फिल्‍म को लेकर शरमन ने कहा कि "मैं मानव बनर्जी नामक एक पत्रकार का किरदार निभा रहा हूं जो सही और गलत के बीच उलझा हुआ रहता है, फिर उसके हाथ एक ऐसी सच्चाई लगती है कि वह अपने काम को दोबारा परखने के लिए मजबूर हो जाता है। कहानी को इस किरदार के माध्यम से बेहतर ढंग से समझाया जाता है और इसे निभाकर मैं काफी खुश हूं।" उन्होंने आगे यह भी कहा कि फिल्म को हिंदी में रिलीज करने से यह और भी अधिक दर्शकों तक पहुंच पाएगी। फिल्म के निर्देशक अनीश डैनियल ने बताया कि वह यथासंभव ढंग से ग्राहम स्टेन्स को सम्मानित करना चाहते थे इसलिए उन्होंने एक ऐसी फिल्म को बनाने का फैसला लिया जिनमें अपनी आखिरी सांस तक उनके द्वारा लाए गए बदलावों को प्रदर्शित किया जा सकें।
 

Leave a Reply