ग्रेटर नोएडा में ‘द बर्निंग कार’ बनी BMW गाड़ी, अंदर बैठे लोगों ने कूदकर बचाई जान

ग्रेटर नोएडा. दिल्ली (Delhi) से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक बीएमडब्लू (BMW) कार अचानक 'द बर्निंग कार' (The Burning Car) बन गई और धू-धूकर जलने लगी. आग इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते चंद मिनटों में पूरी कार जलकर खाक (Fire In Car) हो गई. जानकारी के अनुसार कार में सवार लोग नोएडा से आ रहे थे. शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) होने पर कार से धुआं उठने लगा तो इसे देखकर उसमें बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. चंद मिनटों में आग पूरी कार में फैल गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

यह घटना ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा- 2 क्षेत्र के अल्फा-1 कमर्शियल बेल्ट की है. बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार से जा रही थी तभी अचानक उसमें आग लग गयी. जानकारी के अनुसार बीएमडब्लू कार सड़क पर चलते हुए उसमें आग लगी है. आशंका जताई जा रही है कि कार की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से यह आग लगी.
आग लगने की सूचना पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और उसने आग पर काबू पाया. आग जब तक बुझी, लग्जरी बीएमडब्लू कार जलकर खाक हो चुकी थी. पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गई है.
 

Leave a Reply