घरों के ऊपर पहाड़ गिरने से दो की मौत
ठाणे। सोमवार देर रात मुंबई से सटे ठाणे के पास कलवा इलाके में अटकोनेश्वर नगर स्थित आदर्श चाल पर पहाड़ का एक हिस्सा गिर गया. जिसके नीचे दबकर इस हादसे में एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई. जबकि एक महिला घायल हो गया. वहीं घायल नीलम जसवार को कलवा के छत्रपती शिवाजी महाराज अस्पताल में इलाज चल रहा है. घरों मे मौजूद अन्य लोगों ने भागकर जान बचाई. घटना देर रात करीब साढ़े 12 बजे घटी. मृतकों के नाम बीरेंद्र जसवार (४०) और सनी जसवार (१०) है. फिलहाल इलाके में राहत कार्य किया जा रहा है. वहीं मलबे के नीचे दबे सामान को निकाला जा रहा है. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि पहाड़ का हिस्सा अचानक टूटकर कैसे गिरा. इस घटना के बाद प्रशासन ने आनन-फानन में उक्त चाल में रहने वाले २० परिवारों के ७० सदस्यों को तत्काल वहां से हटवाकर सुरक्षित स्थान ज्ञान गंगा स्कूल में रखा है.