घर-घर जाकर वितरित किए जाएंगे ओआरएस के पैकेट
दौसा । जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम के दौरान घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट वितरित किए जाएंगे तथा दस्त संबंधित भ्रांतियों को दूर किया जाएगा।
गुरूवार को कलेक्टेट सभा भवन में आयोजित गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा कार्यक्रम की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुये जिला कलक्टर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिले में 28 मई से 9 जून तक गहन दस्त नियंत्रण पखवाडा मनाया जाएगा। इस दौरान सभी अधिकारी व कर्मचारी मन व लग्न से कार्य करते हुये आमजन को लाभान्वित करवाने का काम करे। इस कार्य में चिकित्सा विभाग के कर्मचारी, अधिकारी और महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा आदि सहयोग करेंगी वहीं जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी इसमें लिया जाएगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है।
जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया कि पखवाडे के दौरान पूर्ण सावधानी बरती जाए और घर-घर जाकर दस्त नियंत्रण के प्रति जागरूकता का कार्य किया जाए। इस कार्यक्रम की मॉनिटरिंग की भी आवश्यकता है, ताकि कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि जिले के समस्त सीडीपीओ और बीसीएमओ की अलग से बैठक बुलाई जाए, जिसमें कार्यक्रम की मॉनिटरिंग और महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग लिया जा सके।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी बैरवा ने कार्यक्रम की अब तक की प्रगति से जिला कलेक्टर को अवगत कराया। उन्होने बताया कि पखवाडे के दौरान घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट वितरित किए जाएंगे और दस्त संबंधित भ्रांतियों को दूर किया जाएगा। इसके लिये सभी तैयारियां पूर्ण की जा रही है। बैठक में उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुभाष बिलोनिया, जिला कार्यक्रम प्रबंधक गौरव गुप्ता, जिला आशा समन्वयक गणपत चौधरी सहित चिकित्सा विभाग के अन्य कर्मचारी और अधिकारी मौजूद थे।