घर में अजगर मिलने पर इस शख्स ने जो किया उसे जान हो जाएंगे हैरान

कैलगरी: सांप जैसे खतरनाक जीव को देख पसीने छूटने लगते है। वहीं अगर घर में सांप निकल आए तो लोग उसे देख घबरा जाते हैं और तुरंत उसे घर से बाहर करने की सोचते हैं।लेकिन एक कैनेडियन के घर के तहखाने में जब एक अजगर पहुंच गया तो उसने उससे भयभीत और उसे वहां से हटाने की बजाय उसे पाल लिया।
  अपने इस पालतू जानवर के लिए उसने बाकायदा एक खास घर का भी इंतजाम किया और उसे 'टी स्विफ्ट' नाम दिया। कनाडा के फेसबुक यूजर पीटर क्यूबेक स्टेसी ने अपने पालतू जानवर टी स्विफ्ट नाम के अजगर की तस्वीरें भी फेसबुक पर पोस्ट की। इतना ही नहीं उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट पर कहा "कल हमारे तहखाने में सांप मिला। मैंने उसे एक नया घर दिया है और ऐसा लगता है कि यह यहां रहना पसंद करेगा।" 


क्यूबेक-स्टेसी का कहना है कि वह और उनके रूममेट सांप मिलने पर पहले चौंक गए थे लेकिन बाद में उन्हें सांप से प्यार हो गया। फिर उन्होंने इसके बारे में सारी जानकारियां एकत्रित कर एक पशु चिकित्सक से सलाह ली और उसे पालने का फैसला किया। फेसबुक पर क्यूबेक-स्टेसी के इस काम की तारीफ हो रही है।

Leave a Reply