चंद्र ग्रहण खत्म होने के तुरंत बाद जरूर करें ये 5 काम!
ज्योतिष में ग्रहण का विशेष महत्व माना गया है. पूर्ण चंद्र ग्रहण की स्थिति 31 जनवरी की रात को 7:37:51 बजे पर खत्म हो जाएगी. आंशिक चंद्रग्रहण रात 8:41:11 बजे पर खत्म हो जाएगा और उसके बाद penumbral चंद्र ग्रहण रात 9:38:27 बजे पर खत्म हो जाएगा. ज्योतिष में ग्रहण को अशुभ और हानिकारक प्रभाव वाला माना जाता है.
ज्योतिष की भाषा में जब भी सूर्य और चंद्रमा राहु और केतु से पीड़ित होते हैं, तब-तब ग्रहण की घटना घटित होती है. सूर्य और चंद्रमा का सीधा एवं प्रत्यक्ष प्रभाव पृथ्वी पर है और उनकी किरणों से पूरी तरह सामान्य जनजीवन प्रभावित होता है. चंद्र ग्रहण के खत्म होने के बाद तुरंत ये उपाय करके ग्रहण के नकारात्मक प्रभाव से बचा जा सकता है. आइए जानते हैं क्या हैं ये उपाय…
ग्रहण खत्म होते ही स्नान करें. स्नान करने के नए वस्त्र ग्रहण करें.
अपने पितरों को याद करें दान करें. अगर आसपास कोई धार्मिक स्थल है तो वहां जाएं.
अगर आस-पास घाट हो तो वहां जाकर शिव जी की पूजा करनी चाहिए.
ग्रहण काल के खत्म होने बाद देवताओं की मूर्तियों को गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करना चाहिए.
ग्रहण खत्म होते ही पौधे को गंगाजल छिड़ककर शुद्ध कर देना चाहिए.
घर में पोंछा लगाकर धूप-बत्ती करनी चाहिए, जिससे सारी नकारात्मक ऊर्जा बाहर निकल जाए.