चलती बस में गैंगरेप : मदद के बजाय चीयर करते रहे लोग
मोरक्को में सरकारी बस में एक मानसिक रूप से कमजोर लड़की के साथ कुछ लड़कों ने रेप किया. इस दौरान बस में बैठे लोग चुपचाप बैठे रहे और लड़कों के लिए चीयर करते रहे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
20 अगस्त से घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट होना शुरू हुआ. एक मिनट के इस वीडियो के अनुसार, चार किशोर 24 साल की एक महिला को पकड़ लेते हैं. इसके बाद वे उसके मुंह में कपड़ा ठूंस देते हैं. आरोपी लोगों से भरी और चलती हुई बस में लड़की के साथ बारी–बारी से रेप करते हैं.
साथ ही वे लड़की को अरबी में गालियां भी देते हैं. लेकिन बस में बैठे लोगों में से कोई भी इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाता. यहां तक कि बस का ड्राइवर भी ऐसे पेश आता है जैसे कुछ नहीं हो रहा हो. उसने बस भी नहीं रोकी.
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. यहां पर कई लोगों ने आरोपी लड़कों की पहचान की. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने इस घटना के लिए लड़की को ही जिम्मेदार ठहरा दिया.
सोमवार को मोरक्को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि छह लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. इनकी उम्र 15-17 साल के बीच है. मोरक्को की एक सामाजिक संस्था ने इस मामले में चश्मदीदों को सामने आने की अपील की है