चलते ट्रक में भड़की आग 

जबलपुर। पाटन वायपास से बेनीखड़ा रोड पर कल पूर्वान्ह एक चलते ट्रक में आग लग गई। यह तो गनीमत है कि ट्रक खाली था ड्राईवर ने कूद कर अपनी जान बचाई। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। नुकसान करीब २ लाख रुपयों का होना बताया गया है। घटना के संबंध में नगर निगम दमकल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दस चक्के के एक ट्रक एमपी/२०/एचबी/९७८७ कल पाटन रोड पर जा रहा था ट्रक में शॉट सर्किट होने से डीजल टेंक ने आग पकड़ ली और ट्रक जलने लगा। ट्रक के चक्के और निचला हिस्सा बुरी तरह जल गया। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, इस बीच क्षेत्रीय लोगों ने फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही आग पर करीब-करीब नियंत्रण पा लिया था। 

Leave a Reply