चार विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव शुरू, गोवा में पर्रिकर-दिल्ली में दांव पर केजरीवाल की साख

 

दिल्ली, आंध्रप्रदेश और गोवा की चार विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को उपचुनाव हो रहे हैं. दिल्ली के बवाना, आंध्रप्रदेश के नंद्याल और गोवा के वलपोई और पणजी विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं. दिल्ली की बवाना सीट पर जहां केजरीवाल की साख दांव पर लगी है, वहीं गोवा के पणजी से मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर खुद चुनाव लड़ रहे हैं. पणजी में सीएम पर्रिकर ने लाइन में लगकर मतदान किया.

इस साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव में गोवा में बीजेपी को बहुमत नहीं मिला था. उस दौरान पर्रिकर भारत के रक्षा मंत्री थे. गोवा की अन्य पार्टियों महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी, गोवा फॉर्वर्ड पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवारों ने तीन-तीन सीटें जीती थीं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के खाते में एक सीट गई थी. इन पार्टियों ने पर्रिकर को रक्षामंत्री बनाने की शर्त पर बीजेपी को सरकार बनाने के लिए समर्थन देने की बात की. इसके बाद पर्रिकर ने रक्षामंत्री पद से इस्तीफा देकर गोवा के सीएम पद की शपथ ली थी. हालांकि वह अभी तक गोवा विधानसभा के सदस्य नहीं बने हैं.  आंध्रप्रदेश की नंद्याल विधानसभा सीट पर वायएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार शिल्पा मोहन रेड्डी ने मतदान किया.

Leave a Reply