चावल के कट्टो की आड़ में ट्रक में महंगी ब्रांड की
जयपुर । चावल के कट्टो की आड़ में ट्रक में हाई क्वालिटी शराब के 95 कार्टून हरियाणा से गुजरात ले जाते हुए चुरू जिले की सदर थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद विभिन ब्रांडों की शराब हाई क्वालिटी की है जिसकी बाजार मूल्य 20 लाख रुपये है। एसपी चुरू मती तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार ट्रक चालक राकेश गुर्जर मौरथल थाना तारानगर व खलासी सुरेश कुमार गुर्जर (30) नीमा थाना हमीरवास जिला चूरू का रहने वाला है। सदर थाने की टीम ने गुरुवार को एनएच 52 रोही खासोली पर चैकिंग में राजगढ की तरफ से आते एक ट्रक जिसके तिरपाल लगा हुआ था को चैक किया तो उसमें चावल के कट्टो के नीचे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब के 95 कार्टन विभिन्न ब्राण्ड के हाई क्वालिटी शराब के भरे हुए मिले। जिनमें वैट 69, ब्लेक डॉग, पासपोर्ट स्कॉच, ब्लेण्डर प्राईड, इम्पीरीयल ब्लू, रॉयल चैलेन्ज, सिग्नेचर, एन्टीक्यूटी ब्लू के कार्टन मिले। एसपी मती गौतम द्वारा अवैध शराब तस्करी रोकथाम अभियान के तहत एएसपी चूरू योगेन्द्र फौजदार के निर्देशन व सीओ चूरू सुखवीन्द्र पाल सिह के सुपरविजन तथा थानाधिकारी रामनारायण चायल के नेतृत्व में थाना सदर से टीम गठित की गई थी।