चिराग पासवान को मिली बड़ी जिम्मेवारी, बाकी सांसदों को भी मिला दायित्व, जानें
पटना, । लोक जनतांत्रिक पार्टी (लोजपा) ने जमुई के नवनिर्वाचित सांसद चिराग पासवान को बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। इसके साथ ही अन्य सांसदों को भी अलग दायित्व दिया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार से लोजपा के सभी छह उम्मीदवार जीतकर सांसद बन गए। एनडीए के तहत लोजपा के खाते में छह सीटें गयी थीं। सबके सब उम्मीदवार चुनाव जीत गए।
जमुई लोकसभा चुनाव क्षेत्र से लगातार दोबारा सांसद बने चिराग पासवान को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। मंगलवार को लोजपा संसदीय दल की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने भाग लिया।
लोजपा संसदीय दल की बैठक में जमुई सांसद चिराग पासवान के अलावा हाजीपुर से जीते पशुपति कुमार पारस, समस्तीपुर से जीते रामचंद्र पासवान, खगडि़या से दोबारा जीते महबूब अली कैसर, नवादा से जीते चंदन कुमार तथा वैशाली से चुनाव जीतनेवाली वीणा सिंह समेत पार्टी के कई नेता शामिल थे। बैठक दिल्ली में लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान के आवास पर हुर्इ।
बैठक से मिली जानकरी के अनुसार महबूब अली कैसर को संसदीय दल के उपनेता की जिम्मेवारी दी गई है, जबकि रामचंद्र पासवान को मुख्य सचेतक का दायित्व मिला है। इसी तरह, पशपति कुमार पारस लोकसभा में महासचिव तथा सांसद चंदन कुमार और वीणा देवी सचिव होंगे। वहीं रामविलास पासवान केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होंगे। बता दें कि रामविलास पासवान इस बार राज्यसभा सदस्य बनेंगे।