चिली में 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटके ,सुनामी की चेतावनी
सेंटियागो: चिली में आज 7.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गई है , साथ ही दक्षिण तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से स्थान को खाली करने के आदेश दिए गए हैं।
अमेरिकी मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भूकंप का केन्द्र प्यूरिटो रिको से 225 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में धरती की सतह से 15 किलोमीटर की गहराई पर था। अमेरिका स्थित प्रशांत सुनामी चेतावनी केन्द्र ने बताया कि भूकंप के केन्द्र के एक हजार किलोमीटर के क्षेत्र में आसपास के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
चिली के राष्ट्रीय आपात कार्यालय(ओनेमी) के अनुसार सुनामी की पहली लहर चिली के लाओस क्षेत्र में स्थानीय समयानुसार रात एक बजे के आसपास के आने के आशंका है। ओनेमी के अनुसार भूकंप से किसी के हताहत होने की रिपोर्ट नहीं है।