चीन ने पाकिस्तान के अरमानों पर फेरा पानी, कश्मीर मुद्दे पर नहीं देगा कोई दखल
चीन ने पाकिस्तान को तगड़ा झटका देते हुए साफ कह दिया है कि वो कश्मीर मुद्दे पर किसी भी तरह का दखल नहीं देगा। चीन ने साफ किया कि कश्मीर भारत-पाक के बीच आपसी मसला है, जिसे दोनों देश बातचीत के जरिए सुलझाएं।
चीन के विदेश मंत्रालय ने एक समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि वो चीन-पाक इकोनॉमिक कॉरीडोर(सीपीईसी) के चलते जम्मू-कश्मीर पर अपने रुख में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं करेगा।
चीन ने कहा कि भारत-पाक के बीच कश्मीर मुद्दा काफी पुराना है और दोनों देश इसे आपस में मध्यस्थता के जरिए हल करने का प्रयास करें। भारत शुरू से इस समस्या के हल के लिए तीसरे पक्ष की भूमिका से इंकार करता रहा है। कश्मीर में एक तिहाई हिस्सा पाकिस्तान के अवैध कब्जे में है और दो तिहाई हिस्सा भारत के पास है।
सीपीईसी के बनने से नहीं पड़ता है फर्क
चीन ने कहा कि सीपीईसी के बनने से उसके रुख में किसी तरह से कोई अंतर नहीं पड़ा है। चीन को आशा है कि दोनों देश इस मुद्दे पर संवाद को बढ़ाएंगे जिससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता आएगी। हालांकि चीन संबंध सुधारने के लिए अपनी तरफ से प्रयास करता रहेगा।