चुनावः राजकुमार सैनी की पार्टी ने 16 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, जानें किसे-कहां से मिला टिकट

आम आदमी पार्टी और जननायक जनता पार्टी की पहली लिस्ट जारी होने के बाद लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने भी हरियाणा में 16 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। नवरात्रि के पहले दिन यानि आज भाजपा और कांग्रेस के साथ जेजेपी भी अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। रोहतक में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पूर्व सांसद राजकुमार सैनी ने लोसुपा के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। बता दें कि पार्टी ने जातिगत समीकरण को ध्यान में रखते हुए सभी को साधने की कोशिश की।
विधानसभा उम्मीदवार
नारायणगढ़ गुलशन सैनी
लाडवा नैब सिंह पटाक माजरा
इंद्री करता राम कश्यप( रिटायर्ड डीएसपी)
राई राजकुमार शर्मा
हथीन सोनू गुर्जर
समालखा मस्त सिंह छौकर( पूर्व विधायक)
बादशाहपुर डॉ. सतीश यादव
झज्जर अजय तंवर
कलानौर फूल सिंह मोहर
बावल लेखराम मेहरा
कलायत राकेश राणा
इसराना उषा अटकान
सफीदों विजय सैनी
किलोई कमलेश सैनी
कोसली बाबूलाल यादव
फिरोजपुर झिरका राजू सैनी
