चुनावी रंजिश में BJP नेता की पीट-पीटकर हत्‍या, गिरिराज के लिए मांगे थे वोट

पटना । बिहार के बेगूसराय में लोकसभा चुनाव के बाद अपराध में अप्रत्‍याशित वृद्धि हुई है। ताजा मामला एक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता गोपाल सिंह की पीट-पीटकर हत्‍या का है। अपराधियों ने उन्‍हें घर के बाहर मार डाला तथा वहीं लाश को फेंक कर चलते बने। हत्‍या के कारण फिलहाल ज्ञात नहीं, लेकिन परिजनों का आरोप है कि घटना के पीछे चुनावी रंजिश है। गोपाल सिंह ने हालिया लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्‍याशी गिरिराज सिंह के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया था। 
घर के बाहर कर दी हत्‍या 
मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय के सिंघौल थाना क्षेत्र के अमरौर किरतपुर के रहने वाले और अमरौर पंचायत के पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह की शुक्रवार की सुबह अपने घर के बाहर हत्‍या कर दी गई। घर के बाहर सो रहे गोपाल सिंह को अकेला पाकर सुबह करीब तीन बजे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया। उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक भाजपा के पंचायत अध्यक्ष थे। 

परिजन बोले: चुनावी रंजिश में मार डाला 
घटना के बाद इलाके में आक्रोश है। घटना के कारणों को लेकर परिजनों का आरोप है कि हत्‍या के पीछे चुनावी रंजिश की आशंका है। गोपाल सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी प्रत्‍याशी व पार्टी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह के लिए जमकर प्रचार किया था। पुलिस छानबीन में जुट गई है। 
हाल में हुईं कई बड़ी वारदातें 
विदित हो कि बेगूसराय में बीते कुछ दिनों के दिौरान कई चर्चित वारदातें हुईं हैं। हाल ही में अपराधियों ने एक फेरी वाले को यह कहते हुएगोली मार दी थी कि उसे तो पाकिस्‍तान में होना चाहिए।

Leave a Reply