चोकसी का स्टाफ को पत्र- बेगुनाही साबित करने में समय लगेगा, मैंने कुछ गलत नहीं किया

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) महाघोटाले का आरोपी और हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने अपने कर्मचारियों को पत्र लिखा है. 23 फरवरी को लिखे गए इस पत्र में चोकसी ने कहा कि मुझ पर झूठे आरोप लगाकर भय और अन्याय का माहौल बनाया गया. साथ ही उसने अपने कर्मचारियों के बकाया राशि को चुकाने में असमर्थता जताई है.
'बेगुनाही साबित करने में समय लगेगा'
चोकसी ने अपने कर्मचारियों के लिए लिखे गए इस पत्र में कहा है कि उनके खिलाफ भय और अन्याय का माहौल बनाया गया. साथ ही उसने दावा किया कि उसके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. जांच और सरकारी एजेंसियों ने काम को रोकने के लिए नरक जैसा माहौल पैदा किया. ऐसे में मुझे अपनी बेगुनाही साबित करने में समय लगेगा.
'मैंने कुछ गलत नहीं किया, सच सामने आएगा'
उसने पत्र में अपने कर्मचारियों को लिखा कि भारत में मेरे सभी काम ठप पड़ गए हैं. आपके पास सुनहरा भविष्य है. ऐसे में अनिश्चित भविष्य के लिए मेरी तरफ से आपको प्रतीक्षा की कतार में रखना गलत होगा. मैं भाग्य का सामना करूंगा, मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है, सच्चाई सामने आएगी.
'मेरे अंदर डर पैदा करने की कोशिश हो रही'
चोकसी ने कहा कि जांच एजेंसियां मेरे अंदर डर पैदा करने की कोशिश कर रही हैं. अनुचित व्यवहार और अन्यायपूर्ण जांच से मैं ज्यादा असुरक्षित हो जाता हूं. सरकार और जांच एजेंसियों द्वारा बैंक अकाउंट्स और संपत्तियों को सील करने के बाद मेरे लिए भविष्य में आपको (कर्मचारियों को) सैलरी देना और आपका बकाया राशि चुकाना मुश्किल हो गया है.
'कर्मचारियों को वेतन देना मुश्किल'
ऐसे में वेतन का भुगतान, बिजली बिल का भुगतान और कार्यालयों के रखरखाव के भुगतान करूंगा, इसकी कोई निश्चितता नहीं है. हालांकि, उसने आगे लिखा है कि बकाया राशि मिलने तक कर्मचारी कंपनी द्वारा दिए गए लैपटॉप और मोबाइल फोन अपने पास रख सकते हैं.
'HR को रिलीविंग लेटर जारी करने के निर्देश'
चोकसी के पत्र के मुताबिक एचआर (ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट) को अनुभव और रीलिविंग लेटर जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं. चोकसी ने कहा कि मैं सभी कर्मचारियों की बकाया राशि चुकाने के लिए प्रतिबद्ध हूं. सभी आरोपों से मुक्त होने तक हमारे भावी एसोसिएशन को स्थगित किया गया है.
