चोर गैंग का पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार
जयपुर । कानोता थाना पुलिस ने कम्पूयटर चोर गिरोह का पर्दाफाश कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साथी बालअपचारी को भी निरूद्घ किया गया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से भारी मात्रा में कम्पूयटर व अन्य एसेसरिज बरामद किए है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश कर तीन दिन के रिमाण्ड पर लिया है।
डीसीपी (ईस्ट) डॉ. राहुल जैन ने बताया कि क पयूटर चोर गिरोह के बदमाश कालू मीणा (20) निवासी ग्राम काशीपुरा कोटखावादा, हाल लुणियावास खोह नागोरियान, छोटू मीणा (19) निवासी ग्राम काशीपुरा कोटखावदा, नितेश पंडित उर्फ लाल (23) निवासी ग्राम काशीपुरा कोटखावदा हाल महापुरी प्रताप कॉलोनी प्रतापनगर और रिंकू उर्फ भानुप्रताप मीणा (22) चतरपुरा काशीपुरा कोटखावदा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरोह में शामिल एक बालअपचारी को भी निरूद्घ किया है। मुखबिर की सूचना पर पांचों बदमाशों को जगतपुरा से पुलिस टीम ने पकड़ा है। जिसके कब्जे से 49 मोटीनर, 9 सीपीयू, 4 इनवर्टर, 4 एलईडी, 4 बैट्री, 2 प्रिन्टर, 1 एंपलीफायर मय 2 बड़े स्पीकर, 3 सिलेण्डर एवं क यूटर की एसेसिरीज बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने सरकारी स्कूलों व विभिन्न स्थानों से दो दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। गिरोह के सदस्य हमेशा तीन या पांच के गु्रप में निकलते थे। बाइक या कार से गांव में सुनसान जगह बनी हुई सरकारी स्कूलों में छत पर लगे डिस एंटीना व सोलर प्लेटों से तस्दी करते स्कूल में क प्यूटर लगे हुए है। गिरोह के दो बदमाश स्कूल के बाहर निगरानी करते और बाकि के बदमाश स्कूल व क प्यूटर लैब के ताले नकब से तोडक़र वारदात को अंजाम देते। चुराए गए क प्यूटर, सीपीयू, एलईडी, मॉनीटर आदि सामान को अपने गोपनीय स्थानो पर छुपाकर रख लेते थे। खरीददार मिलने पर चुराए गए सामान को औने-पौने दामों में सैकण्ड होने का बताकर बेच देते थे। जिससे प्राप्त रकम से अयासी का जीवन व्यतीत करते है।