छठ पर्व के लिये घाटों पर सभी व्यवस्थाएँ समय पर पूर्ण करने के निर्देश
जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी शर्मा ने कहा है कि नगर के छोटे और बड़े तालाब सहित अन्य घाटों पर छठ पर्व की व्यवस्थाओं की तैयारियों का वह स्वयं निरीक्षण करेंगे। श्री शर्मा ने कहा कि भोपाल में लगभग 36 घाटों पर छठ पूजा की जाती है।
मंत्री श्री शर्मा ने नगर निगम अधिकारियों से कहा है कि छठ पूजा के लिये सभी कुंडों और घाटों पर पर्याप्त साफ-सफाई और रोशनी आदि की व्यवस्था की जाए। तालाब के घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाएं।
भोजपुरी एकता मंच के अध्यक्ष श्री कुंवर प्रसाद ने बताया कि साढे़ तीन लाख से अधिक लोग घाटों पर छठ पूजा करते हैं। छठ पर्व 31 अक्टूबर से शुरू होकर 3 नवम्बर तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि 2 नवम्बर को छठ पूजा होगी।
व्यवस्था संबंधी बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री विजय दत्ता, भोजपुरी एकता मंच के श्री लक्ष्मण सिंह, श्री गंगा जी, श्री रविन्द्र सिंह, श्री सी.पी. राय, श्री पी.के. तिवारी, श्री देवेन्द्र गिरी, मंटू गिरी आदि मौजूद थे।