छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, प्रज्ञा कश्यप को 10वीं में 100%, 12वीं में शिशुमंदिर के टिकेश वैष्णव ने किया टॉप
छत्तीसगढ़ बोर्ड (Chhattisgarh Board) की 10th और 12th क्लास के रिजल्ट्स का ऐलान हो गया. छत्तीसगढ़ बोर्ड आज 11 बजे रिजल्ट जारी किया. राज्य शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम (Premsai Singh Tekam) दसवीं और बारहवीं के परिणाम एक साथ जारी करेंगे. स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट CGBSE की के अलावा न्यूज़ 18 हिन्दी की वेबसाइट पर भी परिणाम देख सकते हैं. इसके साथ ही आप results.cg.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं Cgbse.nic.in और Indiaresults.com पर भी नतीजे देखे जा सकते हैं. पिछले साल 2019 में छत्तीसगढ़ बोर्ड के दसवीं का रिजल्ट 68 फीसदी तो बारहवीं का रिजल्ट 78.43 फीसदी रहा था.
बात राजधानी रायपुर की करें तो यहां रायपुर दसवीं का परिणाम 73.62 प्रतिशत रहा, 76.28 लड़कियों का रिजल्ट रहा और 70.53 लड़कों का परिणाम रहा.
वहीं हाईस्कूल में प्रज्ञा कश्यप ने 100 फीसदी के साथ टॉप किया है. दूसरे स्थान पर 93.33 फीसदी के साथ प्रशंसा राजपूत , तीसरे स्थान पर भारती यादव बालोद ने टॉप किया है.
12वीं में तीसरे स्थान पर तन्नु यादव ने 96.60 फीसदी के साथ पास किया है.
12वीं रायपुर के मुंगेल के टिकेश वैष्णव 97.80 फीसदी के साथ टॉपर हैं वहीं श्रिया अग्रवाल 97 फीसदी के साथ सेकेंड टॉपर हैं.
12वीं में 82.02 फीसदी छात्राएं पास हुई जबकि 74 फीसदी छात्र पास हुए.
10वीं में इस बार 73.2 फीसदी लोग पास हुए जबकि बीते साल 68.5 लोग पास हुए थे. वहीं 12वीं में 78.59 फीसदी लोग पास हुए हैं.