छत्तीसगढ़ पुलिस, शहीद पुलिस जवानों के परिजनों के सदैव साथ है – डी.जी.पी. 

रायपुर। पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने आज पुलिस ट्रांजिट हॉल में शहीद पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के परिजनों से मिलकर शहीदों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये उनका कुशल-क्षेम पूछा।
पुलिस महानिदेशक श्री अवस्थी ने शहीदों के परिवार जनों को आश्वस्त करते हुये कहा कि उनके दुख-सुख में छत्तीसगढ़ पुलिस सदैव उनके साथ है और भविष्य में उन्हें किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई आती है तो पुलिस विभाग उसे हल करने का गंभीरता से प्रयास करेगा।
उल्लेखनीय है कि 21 अक्टूबर को ‘‘पुलिस स्मृति दिवस’’ के अवसर पर आयोजित होने वाले शोक-श्रद्धांजली कार्यक्रम में भाग लेने के लिये राज्य पुलिस में शहीद हुये पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों के परिजन राजधानी रायपुर आये हुये हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा सहित पुलिस मुख्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply