छात्रा का PM मोदी को पत्र, लिखा- स्कूल कर्मचारियों ने मेरा रेप किया, न्याय दिलाइए
हरियाणा के गोहाना शहर के प्राइवेट स्कूल की छात्रा ने स्कूल के दो कर्मचारियों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने इस संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, पत्र में छात्रा ने आरोप लगाया है कि स्कूल के दोनों कर्मचारियों ने अश्लील वीडियो दिखाकर उसके साथ गलत काम किया. पत्र के अनुसार, आरोपी स्कूल में छेड़छाड़ करते थे और उसे अपने साथ गोहाना के एक होटल में लेकर गए थे.
पीड़िता के मुताबिक, आरोपियों ने उससे अपनी सहेली को बुलाने के लिए भी कहा था. पीड़िता द्वारा पत्र में इस बात का जिक्र भी किया गया कि घटना के बाद वह आत्महत्या करना चाहती थी, लेकिन उसकी सहेली ने उसे लड़ने और आरोपियों को सजा दिलाने का हौसला दिया.
मामले की जानकारी मिलते ही शहर थाना प्रभारी कुलदीप देशवाल ने स्कूल के नॉन टीचिंग स्टाफ के दो कर्मचारियों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता ने इस मामले में एक गुमनाम कोरियर उन्हें भी भेजा है.
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है और जांच के बाद ही मामले की सच्चाई सामने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.