छुट्टी के बाद बाइक पर घर लौट रहा था आईटीआई स्टूडेंट, टक्कर मार फरार हुआ ट्रॉले का चालक
यमुनानगर के रादौर में ट्रॉले की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसा बुधवार शाम उस वक्त हुआ, जब युवक आईटीआई की छुट्टी होने के बाद घर लौट रहा था। वजह ट्राला चालक की लापरवाही को बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते हुए अज्ञात ट्रॉला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
रादौर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमेशचंद कादियान ने बताया कि बुधवार शाम गांव बपदी, थाना लाडवा, जिला कुरुक्षेत्र निवासी अनुज कुमार (25) पुत्र राजकुमार बाइक से लाडवा की ओर जा रहा था। तभी त्रिवेणी चौक पर एक ट्राॅले के चालक ने लापरवाही से उसे टक्कर मार दी। हादसे में घायल अनुज को अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन वहां जाने के बाद डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। घेसपुर गांव में स्थित महाराणा प्रताप आईटीआई में पढ़ता यह युवक अपने माता पिता का इकलौता बेटा था।
उधर दुर्घटना के बाद चालक ट्राले को लेकर मौके से फरार हो गया, वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते हुए अज्ञात ट्रॉला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर कादियान के मुताबिक युवक की लाश को गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।