जंगली जानवर ने बनाया मासूम को निवाला
सीतापुर । जिले के जहांगीराबाद के थाना सदरपुर इलाके के आमगौरिया मजरा वसुदहा में घर के बाहर सो रही सात वर्षीय बच्ची को खूंखार जंगली जानवर खींच कर ले गए और उसे मार डाला। आंख खोलने पर परिजन और गांव वालों ने तलाश की तो बच्ची का शव कुछ दूर खेत में मिला। गांव वालों का कहना है कि हमला करने वाले आदमखोर खूंखार भेड़िए के झुंड हैं। इन्हें कई दिनों से करीब स्थित नदी के इर्दगिर्द देखा जा रहा था। विवरण के मुताबिक थाना सदरपुर क्षेत्र के आमगौरिया मजरा वसुदहा निवासी कुतुबुद्दीन की सात वर्षीय पुत्री सामियां अपनी मां के करीब पलंग पर शनिवार रात सो रही थी। रात के अंधेरे में खूंखार आदमखोर जानवरों का झुंड आ गया और बच्ची को सोते हुए घसीट कर गांव के बाहर ले गया जहां जानवरों ने उसे मार डाला तथा शरीर के कुछ हिस्सों को भी अपना निवाला बनाया। परिवार के लोगों पता जब चला जब उनकी आंख खुली। बच्ची के घर पर ना होने से चीख-पुकार सुनकर काफी संख्या में गांव के लोग जमा हो गए और तलाश शुरू की। जंगली जानवरों के पदचिन्ह को तलाशते हुए लोग गांव के बाहर पहुंचे तभी गांव के दक्षिण में स्थित गेहूं के खेत में मासूम का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था। गांव वालों की सूचना पर इलाके के वनकर्मी मौके पर पहुंचे और लोगों से जानकारी हासिल की फिलहाल वसुदहा सहित आसपास इलाके में दहशत का माहौल है।