जब बादलों से घिरा आसमान 

अंबरनाथ। आमतौर पर दिन में तपती धुप होती है लेकिन शनिवार को दोपहर के बाद अचानक अंबरनाथ तथा उल्हासनगर में आसमान काले बादलों से घिर गया और लगने लगा कि अब बारिश होगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। ना तो बादल गरजा और ना ही बरसा. माना  जा रहा है कि दक्षिण भारत में जो चक्रवाती तूफान  निवार आया था ये उसी का असर था. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि किसी भी वक्त ठंड दस्तक दे सकती है.    

Leave a Reply