…जब भूटान के नन्हे प्रिंस के साथ खेलते नजर आए PM मोदी

भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक चार दिवसीय दौरे पर भारत आए हुए हैं. उन्होंने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
इस दौरान राजा खेसर की पत्नी महारानी जेटसन पेमा वांगचुक और प्रिंस जिग्मे नामग्याल वांगचुक भी उनके साथ मौजूद थे.
पीएम मोदी जिग्मे नामग्याल वांगचुक के बेटे के साथ खेलते दिखें. उन्होंने नन्हे राजकुमार के साथ हाथ भी मिलाया.
प्रधानमंत्री मोदी ने नन्हे राजकुमार को फीफा अंडर-17 का फुटबॉल और शतरंज गिफ्ट किया.
भूटान के राजा ने राष्ट्रपति कोविंद से भी मुलाकात की. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी राजकुमार को गिफ्ट दिया. गिफ्ट पाकर नन्हे राजकुमार बहुत ही खुश नजर आए.
कोविंद ने कहा कि भारत और भूटान की सुरक्षा चिंता अविभाज्य और पारस्परिक है.
बता दें कि डोकलाम गतिरोध के बाद भूटान की तरफ से यह पहली उच्च-स्तरीय यात्रा है.
प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया ने ट्वीट किया, 'जैसे भारत और भूटान डोकलाम इलाके में स्थिति का समाधान करने के लिए एकजुट हुए थे, ये हमारी दोस्ती का स्पष्ट प्रमाण है.'
भूटान नरेश और पीएम मोदी द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे.-दिल्ली से हिमांशु मिश्रा.
