जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर स्थित स्कूल फिर खुले

पाकिस्तान की ओर से सीमापार से गोलीबारी के कारण एक हफ्ते बंद रहने के बाद जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर स्थित 658 स्कूल शनिवार को फिर से खुल गए.

अधिकारियों ने पांच अगस्त को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के 671 स्कूलों को, भारी गोलाबारी को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र बंद किया गया था. अधिकारियों ने कहा कि असुरक्षित स्थानों पर स्थित 13 स्कूल अब भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

उन्होंने कहा कि उपायुक्त, राजौरी, शाहिद इकबाल चौधरी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी की सिफारिश पर शनिवार से सेक्टर के स्कूल फिर से खोलने के आदेश दिए. 

बता दें कि पिछले महीने ही जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में स्कूलों में बच्चे फंस गए थे. बाद में उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया था.  घटना के बाद राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित 16 स्कूलों को बंद कर दिया गया था.

Leave a Reply