जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर भूस्खलन होने से एक व्यक्ति की मौत, दो अन्य घायल

जम्मू । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन होने पर एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए तथा कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी और बताया कि रातभर बचाव कार्य चलता रहा ।

अधिकारियों ने रविवार सुबह बताया कि घटना शाम करीब सवा छह बजे की है, जब भूस्खलन की चपेट में आने से सात वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जिनमें छह ट्रक शामिल हैं । व्यापक स्तर पर राहत एवं बचाव अभियान चला जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह भू स्खलन हुआ उस समय काफी संख्या में वाहन निकल रहे थे, कई वाहन तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। भूस्खलन में दबे वाहनों को क्रेन के माध्यम से निकाला गया।

रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हसीबुर रहमान ने कहा कि बचावकर्मियों ने मलबे से एक बेहोश व्यक्ति को बाहर निकाला गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया । ऐसे ही दो अन्य घायल हैं और उन्हें अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि कुछ अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है और उनका पता लगाने की कोशिशें जारी हैं। अधिकारियों के अनुसार अभी राहत का काम चल रहा है। साथ ही यह भी कहा गया कि इस घटना में अभी कुछ और लोग घायल हो सकते हैं जिनकी तलाश जारी है।

Leave a Reply