जयपुरिया स्कूल में 10 दिवसीय समर कैम्प का शुभारम्भ

मसौली बाराबंकी। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल में विद्यार्थियों के लिए 10 दिवसीय समर कैम्प का शुभारम्भ गुरुवार को स्कूल की पिं्रसिपल भारती मनकानी के नेरत्र्व में हुआ। समर कैम्प की शुरुआत बच्चों को प्रार्थना, योगाभ्यास एव लाफ्टर एक्सरसाइज से कराई गयी। समर कैंप में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को सकोटिंग, इंडो वेस्टन डांस, कम्प्यूटर, क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, म्यूजिक पेंटिंग, वेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, आदि में प्रतिभाग कराया गया। तथा प्री प्राइमरी के बच्चो ने टिक टाक टाइलर की फन की एक्टिविटीज, जुम्बा, हुल्ला व बैलून में प्रतिभाग किया। स्कूल के आसिटेंट डायरेक्टर के के सिंह ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों में समर कैंप बच्चों की स्किल डेवलप करने के लिए काफी फायदेमंद है। यही वजह है कि अब धीरे-धीरे समर कैंप का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है। इस मौके पर डायरेक्टर पीपी सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 सुभाष सिंह आदि लोगो ने बच्चो की प्रतिभाओं की सराहना करते हुए स्कूल के सहकर्मियों से बच्चो में निखार लाने की अपील की।

Leave a Reply