जानिए, PM नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट में कौन-कौन बन रहा मंत्री, ये रही पूरी लिस्‍ट

नई दिल्‍ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से कुछ घंटे पहले उनके नए मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित चेहरों के नाम सामने आ गए हैं. इन नेताओं को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर फोन भी पहुंचना शुरू हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी की नई कैबिनेट में 65 से 70 मंत्री शामिल हो सकते हैं. इनमें शिवसेना और जदयू से 2-2 मंत्री बन सकते हैं. अकाली दल और लोजपा से भी 1-1 मंत्री बनना संभावित है. वहीं एआईएडीएमके से भी 1 मंत्री बनाया जा सकता है.

सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी शाम 7 बजे होने वाले अपने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने संभावित मंत्रियों से शाम 4:30 बजे अपने आवास पर मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी की कैबिनेट में शामिल होने वाले कुछ मंत्रियों के नाम सामने आए हैं.

ये हैं नाम-

1. अर्जुनराम मेघवाल

2. जितेंद्र सिंह

3. रामदास अठावले

4. जी किशन रेड्डी

5. राम विलास पासवान

6. सुरेश अंगड़ी

7. पीयूष गोयल

8. प्रह्लाद जोशी

9. मुख्‍तार अब्‍बास नकवी

10. धर्मेंद्र प्रधान

11. हरसिमरत कौर

आज शाम को होगा पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह. फाइल फोटो

12. बाबुल सुप्रियो

13. सुषमा स्‍वराज

14. स्‍मृति ईरानी

15. निर्मला सीतारमण

16. प्रकाश जावड़ेकर

देखें LIVE TV

17. रविशंकर प्रसाद

18. रमेश पोखरियाल निशंक

19. प्रह्लाद पटेल

20. कैलाश चौधरी

21. थावरचंद गहलोत

22. किशन पाल गुर्जर

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह और पीएम मोदी के बीच आज भी हुई बैठक. फाइल फोटो

23. साध्‍वी निरंजन ज्‍योति

24. किरन रिजिजु

25. नरेंद्र तोमर

26. सदानंद गौड़ा

27. आरसीपी सिंह (जनता दल यूनाइटेड)

28. पुरुषोत्‍तम रुपाला
 

Leave a Reply