जालोर में रोडवेज बस से 26.52 लाख रुपए और निजी बस से आधा किलो अफीम बरामद

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर अवैध धन, मादक पदार्थ और शराब तस्करी की रोकथाम में जुटी जालोर पुलिस ने मंगलवार को रोडवेज में सफर कर रहे एक व्यक्ति से 26,52000 रुपए बरामद किए हैं. वहीं एक निजी बस से आधा किलो अफीम जब्त की गई है. पुलिस दोनों ही मामलों में पूछताछ में जुटी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह पुलिस अधीक्षक केसर सिह शेखावत के निर्देश पर भाद्राजून पुलिस अस्पताल चौराहे पर बसों की तलाशी ले रही थी. इसी दौरान अहमदाबाद से फलौदी की तरफ जाने वाली रोडवेज बस की भी तलाशी ली गई. इस पर बस में सवार एक व्यक्ति के पास 26,52000 हजार रुपए बरामद हुए. नगदी ले जा रहे व्यक्ति की पहचान जोधपुर के ओसियां के खारी गांव निवासी श्यामसुंदर माहेश्वरी के रूप में हुई है.
जीरे की राशि बताई

प्रांरभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह किसानों का जीरा बेचने के लिए गुजरात गया था. जीरा बेचने के बाद एकत्र हुई राशि को लेकर लौट रहा है. पुलिस ने इस संबंध में आयकर विभाग को इत्तला दे दी है. इसके साथ ही विभिन्न स्तर पर मामले की पड़ताल में जुटी है.
निजी बस से आधा किलो अफीम बरामद

वहीं जालोर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर एक निजी बस से 500 ग्राम अफीम बरामद की है. पुलिस ने बस को सीज कर दिया है. यह बस जयपुर से जालोर होते हुए सांचौर के लिए संचालित होती है.
 

Leave a Reply