जिला पंचायत में आग से घायल कर्मचारियों को देखने सिम्स पहुंचे कलेक्टर
बिलासपुर । कलेक्टर डॉ.संजय अलंग जिला पंचायत भवन में लगी आग से हताहत हुये कर्मचारियों को देखने सिम्स पहुंचे। वहां उन्होंने घायलों से हालचाल पूछा और डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिये। कलेक्टर के साथ जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल, एसडीएम कीर्तिमान सिंह राठौर ने भी सिम्स पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। आग लगने से जिला पंचायत कार्यालय में मौजूद सुश्री करूणा एक्का, जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन, डिगरी पटेल, जिला समन्वयक चिप्स, अमन यादव, आपरेटर कलीम खान भृत्य, महेश, भृत्य एवं फायर ब्रिगेड के ३ कर्मचारी घायल हुए है। जिन्हें तत्काल सिम्स में भर्ती कराया गया एवं सिम्स प्रबंधन को बेहतर इलाज के निर्देश दिये गये।