जून से घरेलू बिजली 8 पैसे तो कमर्शियल 5 पैसे बढ़ेगी, प्रीपेड मीटर की भी योजना
सूबे में अब प्री पेड बिजली मीटर लगाने की योजना को पावरकॉम की मंंजूरी मिल गई है। सोमवार को पावरकॉम द्वारा जारी नए टैरिफ के मुताबिक घरों को प्रति यूनिट 8 पैसे जबकि दुकानदारों को प्रति यूनिट 5 पैसे ज्यादा देने होंगे। पावरकॉम ने उस पर राहत यह दी है कि यह बढ़े रेट पिछले महीनों से नहीं बल्कि एक जून से लागू करने का फैसला किया है।
रात को फैक्टरियों के इस्तेमाल के लिए बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं, पावर रेगुलेटरी कमीशन ने कहा है कि उसे सितंबर तक ये मीटर लगाने के बाबत योजना बनाकर दें। ये मीटर अभी मुंबई, दिल्ली जैसे शहरों में प्राइवेट हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में लग रहे हैं।
रीचार्ज खत्म होने से पहले मीटर आवाज करेगा :
सूबे के लाखों लोग विदेश में रहते हैं। ये लोग 2 महीने छुट्टी पर अाते हैं लेकिन बिजली बिल हर महीने देना होता है। एेसे में वह लोग प्री पेड बिजली मीटर लगा सकेंगे। ये मीटर चिप अापरेटेड होंगे। इनमें कीपैड लगा होगा। प्रीपेड कार्ड बाजार से मिलेगा। जिसे लोग रीचार्ज करके बिजली इस्तेमाल कर सकेंगे। रीचार्ज खत्म होने से पहले मीटर अावाज करेगा।