जेडीएस नेता बोले, भंग करो विधानसभा, सीएम ने कहा, चुप रहो
बेंगलुरु । राज्य में सत्ताधारी जेडीएस के वरिष्ठ नेता बासवराज होराती ने शनिवार को विधानसभा भंग किए जाने की मांग कर सभी को चौंका दिया। बासवराज जेडीएस और उसकी गठबंधन साथी कांग्रेस के बीच लगातार उपज रहे मतभेदों और 'सिद्धरमैया को दोबारा मुख्यमंत्री बनाओÓ की जोरदार मांग से नाराज है। बासवराज की नाराजगी के बाद मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी को गठबंधन के नेताओं से चुप रहने और 'विरोधात्मकÓ और 'विवादितÓ बयान देने से परहेज करने की मांग करनी पड़ी है। कुमारस्वामी ने केंद्र में गैर भाजपा सरकार गठन के प्रयासों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि गठबंधन नेताओं के बयान इन प्रयासों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। कुमारस्वामी ने ट्वीट में कहा, मेरी दोनों पार्टियों के नेताओं से विनम्र प्रार्थना है कि सार्वजनिक तौर पर विवादित बयान देने से बचें और केंद्र में गैर भाजपा सरकार बनाने में सहयोग करें। इससे पहले होराती ने अपनी बात एक मीडिया संगठन के कार्यक्रम में सभी के सामने कही और उसके बाद पत्रकारों से बातचीत में भी इस बयान पर कायम रहे। होराती ने कहा कि वह महज आम जनता के दिल की बात कह रहे हैं। होराती ने कहा, दोनों दल पांच साल के लिए गठबंधन सरकार चलाने पर सहमत हुए थे और इसके तहत चलना दोनों दलों का धर्म है। होराती ने आगे कहा, चलिए इसे छोडि़ए, लेकिन यह कहने की क्या जरूरत थी कि सिद्धरमैया को दोबारा मुख्यमंत्री बनना चाहिए। होराती के मुताबिक, इससे आम जनता में संशय पैदा होता है और भाजपा भी गठबंधन साझीदारों के बीच विवाद का लाभ उठाने की कोशिश करती है।