जोकोविच जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे 

टोक्यो । सर्बिया के टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच जापान ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। जोकोविच ने यहां वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले गो सोएदा को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। जोकोविच ने सोएदा को 6-3, 7-5 से हराया। साथ ही कहा कि अब उनका कंधे का दर्द ठीक हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब लगातार तीन दिन तक खेल चुका हूं। सब कुछ अच्छा चल रहा है।’’ वहीं इसी बीच बेल्जियम के तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी डेविड गोफिन ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए स्पेन के पाब्लो कारेनो बस्टा को 1-6, 7-6(8), 6-0 से हराया। एक अन्य मुकाबले में आस्ट्रेलियाई क्वालीफायर जान मिलमैन ने फ्रांस के एड्रियन मनेरिनो को 4-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया।

Leave a Reply